Translate

WELCOME TO THE WORLD OF KNOWLEDGE
A ROOM WITHOUT BOOK IS A BODY WITHOUT SOUL

JAWAHAR NAVODAYA VIDYALAYA

JAWAHAR NAVODAYA VIDYALAYA

Monday, September 14, 2020

*जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 (सत्र 2021-22) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारम्भ*
आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ो की आवश्यक ता होगी जो आवेदन करते समय वैबसाइट पर अपलोड किए जाएँगे- 
1 ऑनलाइन आवेदन प्रमाण पत्र जो कि आवेदक एंवम परिजन के हस्ताक्षर सहित अध्ययनरत विद्यालय के संस्था प्रधान से प्रमाणित होना अनिवार्य है इस वैबसाइट पर अपलोड किया जाना है। 
2. आवेदक की फोटो
 3.आवेदक के हस्ताक्षर 
4. परिजन के हस्ताक्षर
*आवश्यक योग्यताएँ*- आवेदक वर्तमान सत्र 2020 -21 में जिले की किसी भी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए। *आवेदक की जन्म तिथि* 01-05-2008 से 30-04-2012 (दोनों तिथियाँ भी शामिल) *
*आवेदन की अंतिम तिथि*- 30-11-2020
*परीक्षा की तिथि*- 10-04-2021 समय 11:30 AM
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए
 www.navodaya.gov.in
लिंक पर क्लिक करें ।

🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀
अभिनंदन हिन्दी 

माणिक,मोती,कंचन  हिन्दी .
तिलक राष्ट्र का चंदन हिन्दी .

अपनो  से भी अपनी लगती ,
रेशम  सा एक  बंधन  हिन्दी .

श्रेष्ठ , सरल ,सुंदर, संस्कारी , 
मिश्री  सा  सम्बोधन  हिन्दी .

भाषाओं  के  वन-उपवन मे ,
सरस  और  सम्मोहन हिन्दी .

विश्व  चेतना  बन  मुस्काती ,
हृदय  से  अभिनंदन  हिन्दी .

सभी समूह सदस्यों  को हिन्दी
 दिवस की शुभकामनाएं💐🙏🏻

हिंदी दिवस (14 सितम्बर)



   !! *हिंदी दिवस (14 सितम्बर)* !!
--------------------------------------------

हर साल हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है।  इस दिन ही देवनागरी लिपि में हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया गया था। साल 1953 में पहली बार हिंदी दिवस का आयोजन हुआ था। तभी से यह सिलसिला बना हुआ है। हिंदी दिवस को मनाने का उद्देश्य हिंदी भाषा की स्थिति और विकास पर मंथन को ध्यान में रखना है। देश में करीब 77 प्रतिशत से भी ज्यादा लोग हिंदी बोलते हैं।


*भारत की मुख्य भाषा हिंदी को कब मिली पहचान-*

सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में 15 दिन तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जाता है। 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा की ओर से हिंदी को आजाद भारत की मुख्य भाषा का दर्जा प्राप्त हुआ था। इसका उल्लेख संविधान के अनुच्छेद 343 (1) में किया गया है। अनुच्छेद के अनुसार भारत की राजभाषा ‘हिंदी’ और लिपि ‘देवनागरी’ है।


*क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस-*

हिंदी दिवस के मौके पर देशभर के स्कूलों, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों में कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। हिंदी पूरे विश्व में चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। वहीं दूसरी ओर भारत में अन्य कई भाषाएं विलुप्त हो रही हैं। जो चिंतन का विषय है। ऐसे में हिंदी की महत्ता बताने और प्रचार-प्रसार के लिए हिंदी दिवस को मनाया जाता है।


*हिन्दी दिवस का इतिहास*

हिन्दी दिवस का इतिहास और इसे दिवस के रूप में मनाने का कारण बहुत पुराना है। वर्ष 1918 में महात्मा गांधी के दोस्त "नोनो" ने इसे जनमानस की भाषा कहा था और इसे देश की राष्ट्रभाषा भी बनाने को कहा था। लेकिन आजादी के बाद ऐसा कुछ नहीं हो सका। सत्ता में आसीन लोगों और जाति-भाषा के नाम पर राजनीति करने वालों ने कभी हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनने नहीं दिया।


*हिंदी दिवस विशेष :*

इस दिन भारत के राष्ट्रपति द्वारा नई दिल्ली के विज्ञान भवन में हिंदी से संबंधित क्षेत्रों में उनके बेहतर काम करने वाले लोगों को पुरस्कार वितरित किए जाते हैं. राजभाषा पुरस्कार विभागों, मंत्रालयों, पीएसयू और राष्ट्रीयकृत बैंकों को वितरित किए जाते हैं. 25 मार्च 2015 के आदेश में गृह मंत्रालय ने सालाना हिंदी दिवस पर दिए गए दो पुरस्कारों का नाम बदल दिया है. 1986 में स्थापित ‘इंदिरा गांधी राजभाषा पुरस्कार’, ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार’ और ‘राजीव गांधी राष्ट्रीय ज्ञान-विज्ञान मौलिक पुस्तक लेखन पुरस्कार’ बदलकर राजभाषा गौरव पुरस्कार हो गया है।

Wednesday, September 9, 2020

किताबें हमारी सबसे अच्छी दोस्त हैं

 

दोस्तों के बिना जीवन जीना आसान नहीं है। जब किताबों की बात आती है, तो वे हमारे सबसे अच्छे दोस्त हो सकते हैं। अच्छी पुस्तकें हमारे मन को एक अच्छे मित्र की तरह ही अच्छे विचारों और ज्ञान से समृद्ध करती हैं। हम पुस्तकों की कंपनी में अकेला महसूस नहीं कर सकते। एक अच्छी किताब पढ़ते हुए हम कई अच्छी चीजें सीख सकते हैं। प्रसिद्ध और अनुभवी लोगों द्वारा लिखी गई पुस्तकें हमें एक बेहतर इंसान बनने में मदद करती हैं और हमें यह भी सिखाती हैं कि समाज की सर्वोत्तम तरीके से सेवा कैसे करें। जब हम अकेले होते हैं, तो हम हमेशा एक किताब उठा सकते हैं और आराम महसूस करने के लिए पढ़ना शुरू कर सकते हैं।



किताबें हमारी सबसे अच्छी दोस्त हैं क्योंकि वे हमें जीवन में महान काम करने और हमारी असफलताओं को दूर करने के लिए प्रेरित करती हैं। हम एक अच्छे दोस्त की तरह ही अच्छी किताबों से बहुत कुछ सीखते हैं। किताबें अच्छी या बुरी हो सकती हैं, लेकिन उन्हें समझदारी से चुनना हमारी जिम्मेदारी है। अच्छी किताबों से दोस्ती आपको अच्छा इंसान बनाती है और बुरी किताबों से दोस्ती आपको बुरा इंसान बनाती है। आपके बुरे समय में किताबें हमेशा आपके लिए रहेंगी। किताबें हमें सपने देखना सिखाती हैं। पुस्तकें हमारे जीवन में सकारात्मक मूल्य लाती हैं।

Monday, September 7, 2020

National Education Policy 2020

 

The Union Cabinet approved a new National Education Policy on July 29, after a gap of 34-year. The National Education Policy, 2020 is intended to provide an all-encompassing vision and comprehensive framework for both school and higher education across the country.

What are some of the key proposals?

The NEP recommends changing the school curricular structure from the current 10+2 with a 5+3+3+4 structure, bringing children from ages 3 to 5 years within the formal education system for the first time, and safeguarding curricular continuity in the last four years. A mission for foundational literacy and numeracy, free breakfasts being added to free lunches in government schools, vocational education along with internships from Class 6, and proposed redesign of the board examinations are some other major initiatives for school education.

For higher education, a new umbrella regulator has been proposed with separate verticals for regulation, standard-setting, accreditation, and funding. It will absorb arts and science, technical and teacher education into its fold, replacing several existing regulatory bodies, and also ensure a level playing field for public and private players. Top foreign universities will be allowed to set up campuses in India. For students, the biggest change may be the introduction of four-year undergraduate degrees, with options for entry and exit at various stages, a credit transfer system, and the abolition of the M Phil program.



What is the timeline for implementation?

The policy is meant to transform the education system by 2040. Some proposals will be implemented immediately, starting with the change in the name of the Ministry of Human Resource Development into the Ministry of Education. “There are over 100 action points from the Policy. Implementation will be done in phases, based on time, region, and types of institutions with Institutes of Eminence (IoEs) and Central Universities taking the lead,” said Higher Education Secretary Amit Khare. For instance, four-year undergraduate degrees with multiple entry-exit options will be introduced in the 20 IoEs from the 2020-21 academic year, while others continue with the existing three-year degree courses. Existing M.Phil students can continue until they complete their degree, although new admissions for the program will not be accepted.

The National Testing Agency will introduce a pilot version of the common entrance test by December 2020, which will be used for admission to all IoEs and central universities in 2021. Some Indian Institutes of Technology is working on developing the technical structure of the Academic Credit Bank, which will also be established by December, and become applicable to all new students joining central universities next year.

The National Foundational Literacy and Numeracy Mission which is to be implemented by 2025 will be launched by the end of this year, said Mr. Khare. The National Council of Educational Research and Training (NCERT) will introduce the curricular framework for the new school structure, including early childhood care, by the next academic year.